Wednesday, February 29, 2012

गरुण पुराण अध्याय एक भाग तीन

कौन नरक की यात्रा करता है?

गरुण पुराण इस इस अंक हम गरुण पुराण अध्याय – 01 का तीसरा भाग देखनें जा रहे है जिसमें विष्णु भगवान श्री गरुण जी को बता रहे हैं कि ऐसे कौन से ब्यक्ति हैं जो नरक की यात्रा करते हैं ?

श्री विष्णु भगवान कहते हैं------

  • वह जो दया , धर्म एवं वर्णाश्रम का पालन नहीं करता

  • वह जो सदा पाप करता है

  • वह जो दुष्ट ब्यक्तियों की संगति करता है

  • वह जो वेद – पुराण में बताए गए मार्ग पर नहीं चलता

  • वह जो अहंकारी होता है

  • वह जो काम , क्रोध लोभ का गुलाम होता है

  • वह जो आसुरी प्रकृति वाला होता है

  • वह जो परायी स्त्री एवं पराये धन पर बुरी नज़र रखता है

  • वह जिसके जीवन का मूल आधार है भोग – विलास

    ऐसे लोग नरक जाते हैं /

गीता अध्याय – 16 में भगवान श्री कृष्ण के कुल 24 श्लोक हैं जिनमें श्लोक 16.1 – 16.3 तक दैवी प्रकृति के लोगों से सम्बंधित हैं एवं अन्य सभी श्लोक आसुरी प्रकृति वालों के सम्बन्ध में हैं /

कौन है दैवी प्रकृति वाला और कौन है आसुरी प्रकृति वाला?


वह जो तीन गुणों का गुलाम है वह हैआसुरी प्रकृति वालाऔर वह जो स्थिर – प्रज्ञ समभाव है तथा जिसके देह के सभीं नौ द्वार सात्त्विक गुण की उर्जा से नियंत्रित होते हैं वह हैदैवी प्रकृति वाला /

गरुण पुराण उन सबको नर्क का यात्री कहता है जिनमें तीन गुणों की ऊर्जा बहती है

और

उनको स्वर्ग गामी बताता है या मोक्ष प्राप्ति वाला बताता है जोगुणातीतहैं //


===== ओम्=======


No comments:

Post a Comment