Saturday, March 27, 2021

साधना की दूसरी भूमि आसन क्या है ?

 शरीर की ऐसी मुद्रा जो स्थिर दुःख दे , उसे आसन कहते हैं , यह बात महर्षि पतंजलि कह रहे हैं , देखिये निम्न स्लाइड में 👇



Friday, March 26, 2021

साधना की 12 भूमियों में पहली भूमि

 साधक को 11 साधना की 11 भूमियों की सिद्धि मिलाने के बाद 12 वीं भूमि समाधि मिलती है ।

आगे चल कर पता चलेगा कि दी दो प्रकार की समाधियों के बाद कैवल्य और कैवल्य में लिङ्ग लय , प्रकृति लय और मोक्ष भूमियों का क्या रहस्य है ?

आइये , जुड़ते हैं पहली भूमि , ईश्वर प्रणिधानि से 👇





Thursday, March 25, 2021

अखियाँ हरि दर्शन को प्यासी

 महान दार्शनिक सी जे जुंग कहते हैं , " 40 वर्ष की उम्र पर किये लोगों में शायद ही कोई ऐसा मिले जिसके अंदर किसी न किसी रूप में परमात्माके सोच का बीज न होता हो । परम से एकत्व होना , परामानांद है जिसकी तलाश हम बाहर करते - करते सारा जीवन योंही गुजार देते हैं जबकि उसकी अनुभूति तब होती है जब हम बाहर से अपनें अंदर की यात्रा करते हैं । बाहर से अंदर की यात्रा में 12 पड़ाव आते हैं जहाँ रुकना नहीं होता , जिसमें स्वयं को घुलाना होता है ।

आइये ! देखते हैं , इन पड़ावों को यहाँ 👇