Saturday, March 5, 2011

गीता ज्ञान धारा

भाग – 02

आप किसको पुकार रहे हैं ?

क्या आप को इसकी खबर है ?

क्या आप अपनी पुकार को सुनते भी हैं ?

क्या कोई और भी आप की पुकार को सुनता होगा ?

इतनी सी बात आप को सोचनी ही चाहिए -------

की कोई है जरूर जो …..

आप की पुकार को सुनता ही नहीं …..

अपितु ----

आप की पुकार को महशूश भी करता है , लेकिन -----

इस बात की इल्म आप को नहीं है ….

आप जब पूर्ण रूप से शांत हो जायेंगे , तब आप को

उसकी उपस्थिति का एहाशाश होगा …

और आप …..

परम आनंद से भर उठेंगे ..

सोचिये ! ज़रा …

की …

वह सब पर अपनी निगाह डाले हुए कौन हो सकता है ?

 

====  ओम =====

No comments:

Post a Comment