Monday, May 16, 2011

गीता के200 ध्यान सूत्र

अगला सूत्र

गीता सूत्र –4.18

कर्मणि अकर्म य : पश्येत् अकर्मणि च कर्म य : /

: बुद्धिमान् मनुष्येषु स : युक्त : क्रित्स्त्र्न् - कर्म - कृत् //

कर्म मे अकर्म और अकर्म में कर्म देखनें वाला बुद्धिमान होता है और कर्मों का

गुलाम नहीं बनता//


He who in his action sees inaction and action in inaction , he is wise among men ,

he is yogin and does not controlled by his actions .

What is Akarma ?


Action performed without attachment , without desire , without passion ,

without delusion and ego is said Akarma .


पहले के अंको में आप को बताया गया ….....

कर्म रहित कोई नहीं हो सकता क्योंकि कर्म गुणों से हैं , गुणों की ऊर्जा कर्म

होनें का कारण है / कर्म में गुण तत्त्वों की पकड़ को समझना ही कर्म – योग है /

गीता यह नहीं कहता कितुम बाएं चलो या दाहिनें गीता कहता है तुम

जो भी कदम उठाओ वह होश से परिपूर्ण हो और गुण – ऊर्जा के सम्मोहन में न

उठा हो/

लोग कर्म के एक – एक तत्त्वों की साधना बताते हैं जो संभव नहीं क्योंकि कर्म

के सभीं तत्त्व एक दूसरे से सम्बंधित हैं ; जब एक को पकड़ा जाता है तब कई अन्य

प्रभावित होते हैं / गीता कर्मों के बीज को समाप्त नहीं करता बीज को शुद्ध करता है /

गुणों से गुणातीत को देखा जा सकता है

भोग से योग की लहर को देखा जा सकता है

और

प्रकृति से पुरुष की समझ जगाई जा सकती है//


===== ओम ======



No comments:

Post a Comment