Thursday, November 13, 2014

विश्वामित्र और परशुराम में क्या सम्बन्ध था ?

<> विश्वामित्र और परशुराम में क्या सम्बन्ध था ? 
# भागवत : 9.14 + 9.15> 90 श्लोक # 
** परशुराम विश्वमित्र की बहन सत्यवती के पौत्र थे ** 
**सत्यवती बादमें कौशिकी नदिबन गयी थी । 
**शमीक मुनि केपुत्र श्रृंगी ऋषि कौशकी नदी में आचमन करके परीक्षित को श्राप दिया था ।
 ## अब आगे :---- 
**ब्रह्मा के पुत्र ऋषि अत्रि थे जिनके आँखों से चन्द्रमा का जन्म हुआ । चन्द्रमा के पुत्र थे बुध । बुध के पुत्र हुए पुरुरवा । 
* पुरुरवा - उर्बशी से 06 पुत्र हुए। पुरुरवा के पांचवें पुत्र विजय के कुल में पुरुरवा से आगे 10 वें हुए गाधि । गाधि के पुत्र थे विश्वामित्र । 
** गाधि की कन्या सत्यवती के पुत्र जमदाग्नि के छोटे पुत्र थे परशुराम । 
** सत्यवती बादमें कौशकी नदी बन गयी थी । 
** कौशकी नदी में शमीक मुनि के पुत्र श्रृंगी ऋषि आचमन करके सम्राट परीक्षित को श्राप दिया था । 
# पुरुरवा के पहले पुत्र आयु के 05 पुत्रोंमें बड़े पुत्र नहुष के बंश में :---
 1- ययाति दूसरे पुत्र थे । 
2- ययाति की दूसरी पत्नी शर्मिष्ठा के पुत्र पुरु के बंश में :-- 
2.1> पुरु के बाद हस्ति 20 वें थे । 
2.2 > पूरुके बाद 24 वाँ थे कुरु ।
 2.3 > पुरु के बाद 25 वाँ थे जय्द्रत । 
2.4 > पुरु के बाद 28 वाँ थे पांचाल ।
 2.5 > पुरु के बाद 32 वाँ थे द्रुपद । 
3- ययाति की पहली पत्नी थी शुक्राचार्य की पुत्री ,  देवयानी , जिससे यदु का जन्म हुआ और इस कुल में कृष्ण - बलराम का अवातार हुआ। 
~~ ॐ ~~

No comments:

Post a Comment