Sunday, April 20, 2014

अंतरिक्ष भाग - 1

● शनि देवता ●
°°शनि ग्रहके सम्बन्ध में कुछ रहस्य °°
1- यह पृथ्वी से आकार में 9 .4 गुना बड़ा है।
2- इसके चारो तरफ इसके 31 उपग्रह
( सेटे लाईट ) चक्कर लगा रहे हैं ।
3- इसका मुख्य सेटेलाईट Titan है , जिसका ब्यास 5150 Km का है ।
4- इसके सात रिंग हैं लेकिन आठवें रिंगका पता सन 2009 में लग चूका है । दूसरा सबसे बड़ा रिंग 16000 मील चौड़ा है ।
5- यहाँ का एक दिन = 10 घंटा और 14 मिनट का होता है और साल 29 साल 6 माह का ।
6- भागवत : 5.22.16 में कहा गया है कि शनि का एक चक्र ( cycle ) 30 साल का है जब यह सभीं राशियों का चक्कर पूरा करता है और विज्ञान कहता है कि यह 30 साल बाद पृथ्वी के नज़दीक आता है । ~~ हरे कृष्ण ~~

No comments:

Post a Comment