Friday, December 28, 2012

नानक , कबीर एवं मीरा

कबीर -        1440 - 1518
नानक -        1469 - 1539
मीरा   -         1498 - 1546 


  • श्री नानक जी साहिब और श्री कबीर जी साबिब 49 साल इस पृथ्वी पर एक साथ रहे 
  • श्री नानक जी साहिब , श्री कबीर जी साहिब और मीरा 20 साल इस पृथ्वी  पर एक साथ रहे 
  • नानक जी साहिब का ब्याह 19 साल की उम्र में हुआ 
  • 10 - 11 साल का भोग नानक को आदि गुरु नानक जी साहिब बना दिया 
  • Kali Bein दरिया श्री नानक को अपनें साथ दो दिन तक रखा 
  • दरिया दो दिनों के अंदर श्री नानक जी को जो दिया उसे वे 40 सालों तक बाटते रहे और जितना बाटा  वह उतना ही बढ़ता रहा / 

कबीर जी साहिब 


  • कुरान शरीफ में खुदा के 100 नामों की चर्चा है लेकिन गणना करनें पर 99 नाम मिलाते हैं /
  • अल कबीर उन सौ नामों में 37वां नाम है 

कुरान शरीफ यह भी कहता है : -----

जो ऑवल है वही आखिरी है
 अर्थात ......
अल्लाह से अल्लाह तक की यात्रा का नाम है , कुरान शरीफ 
अल्लाह से यात्रा प्रारम्भ होती है अल कबीर पर विश्राम होता है [ अल्लाह ओ अकबर ] और फिर .....
अल्लाह ध्वनि से जो यात्रा प्रारम्भ होती है वह कब और कैसे अल्लाह में पहुंचाती है , कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इतनी बात जरुर समझाना कि -----
सभीं मनुष्य एक को खोज रहे हैं चाहे वे किसी जाति  , सम्प्रदाय के हों और वह है वह जिसको किसी नाम से पुकारा जा सकता है / 

शांडिल्य ऋषि कहते हैं ----

सभीं नाम उसके हैं लेकिन हैं अधूरे ....

==== एक ओंकार =====


No comments:

Post a Comment