Thursday, October 11, 2012

  • ऋग्वेद का प्रत्येक मन्त्र का पहला अक्षर ॐ है
  • गीता में प्रभु श्री कृष्ण कहते हैं ॐ मैं हूँ
  • गायत्री मन्त्र का प्रारम्भ ॐ से है जो ऋषि विश्वामित्र रचित है
  • गुरु ग्रन्थ साहिब एक ओंकार सतनाम बुनियाद पर खडा है
  • संत जोसेफ गास्पेल में कहते हैं :-------
         प्रारम्भ में शब्द था .....
         शब्द के साथ प्रभु थे .....
         शब्द ही प्रभु था ............
         यह इशारा भी एक अक्षर ॐ की ही ओर दिखता है
  • कुरान शरीफ में अल्लाह के 100 नाम है , ऎसी बात लिखी है लेकिन गणना करनें पर 99 नाम मिलते हैं , आखिर 100वां कौन है ?
  • तिब्बत में बौद्ध दर्शन का मूल मन्त्र है :-----
  • मणि पद्में हम
  • पैथागोरस का कहना था कि सभीं ग्रहों की अपनी अपनी धुनें हैं जबकी उस समय विज्ञान का बचपन था , ग्रहों के सम्बन्ध में विज्ञान न के बराबर ही था पर आस्ट्रेलियन वैज्ञानिक अब हाल में पृथ्वी की धुन को पकडनें में कामयाब हुए हैं जो ही है /
  • आज तक संगीत में अभीं तक कोई ऎसी रचना नहीं हो सकती जिसमें ओम् की धुन न गुजती हो
  • अमेरिका के एडगर कायसी Arrr  eee  Oomm .....मन्त्र से हजारों लाइलाज मरीजों को ठीक किया था , जबकी यः मन्त्र हरि ओम् ही है /
=== ॐ =====

No comments:

Post a Comment