Thursday, April 22, 2021

महर्षि पतंजलि विभूति पाद सूत्र - 2 ध्यान क्या है

 महर्षि पतंजलि ध्यान ( Meditation ) को परिभाषित कर रहे हैं ⤵️

महर्षि कह रहे हैं ⤵️

किसी सात्त्विक आलंबना ( स्थूल या सूक्ष्म ) से पूर्ण रूप से चित्त को बाधना , ध्यान है । 

यहाँ बाधना शब्द यह बता रहा है कि साधक का ध्यान में उतरना , उसके प्रयाश का फल है । ध्यान  अष्टांग योग की समाधि का द्वार है ।

महर्षि पतंजलि मुख्य रूप से तीन प्रकार की समाधियाँ बताते हैं । इस बिषय को देखें अगके अंक में ।। ॐ ।।

No comments:

Post a Comment