Saturday, April 24, 2021

समाधि क्या है ? भाग - 1

 समाधि - भाव का जागृत होना 

महर्षि पतंजलि के अष्टांगयोग का आखिरी अंग समाधि है। समाधि पतंजलि की दृष्टि में एक नहीं कई प्रकार की होती है जिनका विवरण पतंजलि योगसूत्र के आधार पर आगे के अंकों में आप देख सकेंगे ।

नीचे दी गयी स्लाइड में देखिये , महर्षि कह रहे हैं कि 

समाधि भाव जब जागृत होता है तब चित्त तनु अवस्था में आ जाता है । तनु अवस्था क्या है ?

#अब आगे देखिये स्लाइड को ⬇️



No comments:

Post a Comment