Sunday, January 13, 2013

सुमिरन कौन करता है ?


[ 11 ho does recite ?





सुमिरन वह करता है ----
  • जिसको राग में बैराग्य दिखता है ....  - 4.10
  • जो भोग को समझ कर योग की ओर चलना चाहता है .... - 7.11
  • जो समभाव वाला हो .... - 2.56 , 2.57
  • जो जन्म जीवन एवं मृत्यु में सम भाव रहता हो ....  - 2.11
  • जिसके पीठ के पीछे भोग हो और आँखों में प्रभु बसा हो .... - 2.69

गुरु साहिब कहते हैं

तुम जप करना प्रारम्भ तो करो ,
उसे अपनें जीवन से जोड़ो तो सही धीरे धीरे
अभ्यास से तुम वहाँ पहुँच जाओगे

जहां ------
  • भोग की दौड़ न होगी
  • चिंता का आवागमन न होगा 
  • तन मन एवं बुद्धि में होश होगा
  • पुरे ब्रहांड में एक दिखेगा और वह होगा
    एक ओंकार
एक ओंकार की धड़कन सुननें के लिए
आदि गुरु जैसा ह्रदय चाहिए

और

यह संभव है तब
----
जब

शरीर मन एवं बुद्धि में गुरु की  उर्जा का संचार हो रहा हो 
,
और

गुरु की ऊर्जा का श्रोत है

जपजी का मूलमंत्र


==== एक ओंकार =====


No comments:

Post a Comment