Wednesday, August 17, 2011

बुद्धि योग सूत्र

इस श्रृंखला के अगले कुछ सूत्र -------


सूत्र – 3.40

यहाँ प्रभु श्री कृष्ण कह रहे हैं … .........

काम का सम्मोहन आत्मा को छोड़ सब पर होता है //

सूत्र –10.22

इन्द्रियाणां मनश्चास्मि

प्रभु कह रहे हैं , इन् द्रियों में मन मैं हूँ //


भूतानां अस्मि चेतना

यहाँ प्रभु कहते हैं , चेतना मैं हूँ //


सूत्र –7.10

बुद्धि : बुद्धि - मताम् अस्मि


बुद्धिमानों में बुद्धि मैं हूँ , ऎसी बात श्री कृष्ण कह रहे हैं //


सूत्र –18.29


गुणों के आधार पर बुद्धि तीन प्रकार की होती है //


सूत्र –2.41 , 2.44


यहाँ प्रभु कहत रहे हैं , बुद्धि दो प्रकार की होती है ; एक ब्यवसायात्मिका बुद्धि और दूसरी

अब्यवसायात्मिका बुद्धि / पहली बुद्धि प्रभु कि ओर ले जाती है और दूसरी बुद्धि भोग में रखती है //


सूत्र –7.11


प्रभु कह रहे हैं , धर्मानुकूल काम मैं हूँ //


गीता के कुछ ध्यान – सूत्र आप को यहाँ मिले आप इनको बुद्धि-योग साधना में

प्रयोग कर सकते हैं//


======ओम=========





No comments:

Post a Comment