Thursday, April 4, 2013

श्रीमद् भागवत पुराण [ भाग - 01 ]

परिचय 


  • श्रीमद् भागवत पुराण 18 खण्डों में विभक्त है 
  • युद्ध 18 दिनों तक चला था 
  • युद्ध में 18 [ 11 कौरव पक्ष + 07 पांडव पक्ष ] अक्षवनी सेनाएं भाग ली थी 
  • गीता 6वें खंड - भीष्म खंड [ 25 से 42 तक ] में दिया गया है 
  • गीता में 18 अध्याय हैं 
  • दोनों पक्षों से कुल 3,936,600 सैनिक इस में भाग लिए थे 
  • 08 लोग पांडव पक्ष से और 04 लोग कौरव पक्ष से जीवित बचे थे 
  • लगभग 21870 लोग प्रति दिन मारे जा रहे थे 

  • पांडव पक्ष :

  • द्वारका , काशी , कैकेय का एक भाग , मगध , छेदी , पांड्या , मथुरा का यदु कुल 

  • कौरव पक्ष :

  • Pragjotish,Matsya , Anga , Part of Kaikeya , sindhu desh , Maheshmati , Avanti , Gandhara , Balika , Kamboja ,Yavanas , Sakas , Tusharas .
  • उस समय भारत भूमि पर 16 महाजन पद थे जिस=नके बारे में आगे चल कर देखा जाएगा 

आज इन बातों पर ध्यान करें 

=== ओम् ====

No comments:

Post a Comment