Monday, September 20, 2021

10 भारतीय दर्शन भाग - 2

 10 भारतीय दर्शनों से परिचय श्रंखला का यह दूसरा अंक है । आगे के अंको में कुछ और इन दर्शनों के सम्बन्ध में देखने का प्रयाश किया जाएगा ।

सांख्य द्वैत्यबादी दर्शन है जिसमें प्रकृति - पुरुष दो स्वतंत्र ऊर्जाएं हैं। पतंजलि योग पूरी तरह सांख्य है लेकिन पुरुष तत्त्व में एक पुरुष विशेष तत्त्व के रूप में ईश्वर को रख दिया गया है । 

अद्वैत्य दर्शनों में ब्रह्मा , आत्मा , माया और ईश्वर - के 04 मूल तत्त्व दृश्य वर्ग के आधार हैं लेकिन ईश्वर के विस्तार रूप में अन्य तीन तत्त्वों को देखा जाता है ।

अब स्लाइड को देखते हैं ⬇️


No comments:

Post a Comment